नई दिल्ली: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के ग्रुप ई में मुंबई का सामना गोवा के साथ हुआ और ये मैच बेहद रोमांचक रहा। इस मैच में मुंबई को अपने कप्तान श्रेयस अय्यर की शतकीय पारी के दम पर 26 रन से जीत जरूर मिली, लेकिन गोवा ने भी प्रभावित किया और मुंबई को अच्छी फाइट दी। गोवा टीम के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर इस मैच में फीके साबित हुए और उनकी गेंदों की जमकर पिटाई हुई। इस मैच में गोवा ने मुंबई के खिलाफ टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुंबई ने पहले खेलते हुए इस मुकाबले में 20 ओवर में 4 विकेट पर 250 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। गोवा को जीत के लिए 251 रन का बड़ा टारगेट मिला था, लेकिन इस टीम ने भी 20 ओवर में 8 विकेट पर 224 रन बना डाले।
श्रेयस अय्यर का शतक, मुंबई जीता
गोवा के खिलाफ मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने खुलकर बल्लेबाजी की और आईपीएल नीलामी से ठीक एक दिन पहले गजब की पारी खेलते हुए 57 गेंदों पर 10 छक्के और 11 चौकों की मदद से नाबाद 130 रन की पारी खेल डाली। मुंबई की तरफ से ओपनिंग करते हुए पृथ्वी शॉ ने भी 22 गेंदों पर एक छक्का और 5 चौकों की मदद से 33 रन बनाए। शस्म मुलानी ने अपनी टीम के लिए 41 रन की अहम पारी खेली। इस मैच में गोवा की तरफ से दर्शन मिसाल ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए, लेकिन अर्जुन तेंदुलकर प्रभावी साबित नहीं हुए और उन्होंने 4 ओवर में 12 की औसत से 48 रन लुटा ए और उन्हें कोई सफलता नहीं मिली।
गोवा ने भी दिखाया दम
गोवा की टीम ने भी मुंबई की शानदार गेंदबाजी आक्रामण के सामने अच्छी बल्लेबाजी की और टीम का स्कोर 224 रन रहा जो काफी शानदार था। गोवा के लिए सुयांश प्रभुदेसाई ने 36 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 52 रन बनाए जबकि विकास सिंह ने 47 रन की पारी खेली। ओपनर ईशान गाडेकर ने 16 गेंदों पर तेज 40 रन बनाए तो वहीं अर्जुन तेंदुलकर ने 4 गेंदों पर 9 रन बनाए। मुंबई की तरफ से रॉयस्टन डायस और सूर्यांश शेडगे ने 2-2 विकेट लिए। शार्दुल ठाकर को एक सफलता इस मैच में मिली।