भोपाल। लक्ष्मी नारायण कॉलेज आॅफ टेक्नोलाॅजी द्वारा आयोजित खेल महोत्सव सृष्टि स्पोर्ट्स का पहला स्वर्ण पदक एलएनसीटी ने अपने नाम किया। कबड्डी के फाइनल मुकाबले में एलएनसीटी ने भाभा कॉलेज को 50-27 से हराया। वहीं फुटबाॅल के मुकाबलो में यूआईटी ने एलएनसीटी को पेनल्टी शूट आउट में 4-2 से हराया तथा अन्य मैच में एलएनसीटी एक्सीलेंस ने ओरिएंटल को पेनल्टी शूट आउट में 4-3 से हराया। इससे पहले चेयरमैन जय नारायण चैकसे ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। बैडमिंटन के महिला वर्ग के मुकाबले में नूतन कॉलेज की शालिनी पंती ने अदिती को 15-7, 15-7 से हराकर खिताब अपने नाम किया। वहीं टेबल टेनिस सिंगल मुकाबले में एक्सीलेंस कॉलेज के रितेश धाकड़ ने कॅरियर के हर्ष मराठे को 11-6, 11-3, 11-5 से हराकर खिताब जीता।