32.4 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

प्रदेश की खेल हस्तियां सम्मानित

भोपाल । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर राहुल बाथम, तैराक केसी रायकवार, कोच जयदेव शर्मा, राकेश चावरे, उर्वशी खोड़े और नीलेश खोखर समेत प्रदेश की कई खेल हस्तियों को बाबे बाली मैदान पर इंदिरा गोयल खेल सम्मान से अलंकृत किया गया। समारोह इंदिरा गोयल स्मृति नौवीं तममन ट्राॅफी क्रिकेट प्रतियोगिता के उदघाटन अवसर पर आयोजित किया गया था। उन्हें सांसद आलोक संजर, एसपीजी के चेयरमैन एएस सिंहदेव और आयोजन संरक्षक गोविंद गोयल ने अवार्ड सौंपे।
समारोह में डॉ. देवेंद्र दीपक निर्मला शर्मा और संयज मेहता भी सम्मानित हुए। इस दौरान मो सउद, आशीष श्रवण, हीरालाल श्रीवास, सूरज बागजई उपस्थित थे। उदघाटन मैचों में पोस्टल ने ए25जी आडिट को 81 रनों से तथा ल्यूपिन ने जेपी अस्पताल को 141 रनों से हराया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles