भोपाल। मध्यप्रदेश, खेल और युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में भारत सरकार की नवीन योजना ‘‘खेलों इंडिया’’ योजना अन्तर्गत भोपाल जिले की जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन आज दिनांक 15 दिसम्बर 2016 को टी0टी0 नगर स्टेडियम तथा मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम, भोपाल में किया गया।
यह प्रतियोगिता बालक एवं बालिका दोनों वर्गो में आयोजित की गई, प्रतियोगिता में भोपाल जिले के ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरी क्षेत्रों के लगभग 750 से अधिक बालक/बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया। उक्त प्रतियोगिता का आयोजन 02 आयु वर्ग अंडर -14 एवं अंडर-.17 समूह (आयु 14 एवं 17 से कम) में किया गया। इस प्रतियोगिता के अन्तर्गत क्रमश: एथेलेटिक्स, फुटबाबॉल, टेबल-टेनिस, व्हालीबॉल, बाक्सिंग, जूडो, कुश्ती , कबड्डी, हॉकी एवं बास्केटबाॅल खेलों की प्रतियोगितायें आयोजित की गई।
जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी, भोपाल, जोस चाकों द्वारा बताया गया जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में चयनित 396 खिलाड़ी कल दिनांक 16 तथा 17 दिसम्बर 2016 को आयोजित संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर भोपाल जिले का प्रतिनिधित्व करेगें। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भोपाल जिले के अलावा सीहोर, राजगढ़ एवं विदिषा जिले के बालक/बालिका खिलाड़ी भाग लेगें।