28.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

खेल दिवस पर बिलियर्ड एवं स्नूकर खिलाड़ियों को खेलमंत्री ने दी सौगात

भोपाल:प्रदेश के बिलियर्ड एवं स्नूकर खिलाड़ियों को आज खेल दिवस पर प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने बिलियर्ड एवं स्नूकर टेनिंग हाॅल रूपी सौगात प्रदान की है। खेल मंत्री ने टी.टी. नगर स्टेडियम में नवनिर्मित बिलियर्ड एवं स्नूकर टेªनिंग हाॅल का फीता काटा और शाॅट लगाकर लोकार्पण किया। लोकार्पण कार्यक्रम का शुभारंभ खेलमंत्री द्वारा हाॅकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्र्यापण कर किया गया। इस अवसर पर विश्व के नम्बर 2 स्नूकर खिलाड़ी कमल चावला, संचालक खेल और युवा कल्याण उपेन्द्र जैन सहित अन्य अधिकारी और खिलाड़ी मौजूद थे।

लोकार्पण के अवसर पर विश्व के नम्बर 2 स्नूकर खिलाड़ी श्री कमल चावला ने खेल मंत्री द्वारा खेल के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश के नवोदित खिलाड़ियों के लिए बिलियर्ड एवं स्नूकर टेªनिंग हाॅल किसी सौगात से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि इस खेल का प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिए वे हर संभव सहयोग करेंगे। इस अवसर पर संचालक खेल और युवा कल्याण उपेन्द्र जैन ने कहा कि खेलों के क्षेत्र में मध्य प्रदेश खेल माॅडल के रूप में उभर रहा है। खिलाड़ियों को उपलब्ध कराई जा रही खेल सुविधाओं और प्रशिक्षण की बदौलत प्रदेश के खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर देश एवं प्रदेश को गौरवान्वित कर रहे हैं।

बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ-मौके पर टी.टी. नगर स्टेडियम स्थित बैडमिंटन हाॅल में जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का भी शुभारंभ हुआ। खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने बैडमिंटन खिलाड़ी बच्चों से बात की और उन्हें प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। खेल मंत्री ने हाल ही में बेस्ट जोन की चैम्पियन बनी बैडमिंटन खिलाड़ी अदिति वर्मा और अकादमी की डे-बोर्डिंग खिलाड़ी तनिष्का मिही वर्मा को अमेजन की ओर से माडलिंग असाइमेंट दिए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए दोनों खिलाड़ी बेटियों को बधाई दी।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles