भोपाल। म.प्र के खेलमंत्री जीतू पटवारी को आज यहां उनके निवास पर नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स – 2019 का खेल कलैंडर संपादक इंद्रजीत मौर्य ने भेंट किया। जीतू पटवारी ने खेल कैलेंडर को शानदार बताते हुए कहा कि यह कलैंडर खिलाड़ियो को नई उर्जा देगा। इस मौके पर खेलमंत्री को पत्रिका का जनवरी अंक भी दिया गया। इस अंक में जीतू पटवारी का साक्षात्कार भी छापा गया है।
यह भी देखें –
खेल संचालक डॉ. एस एल थाउसेन ने नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स के खेल कैलेंडर का विमोचन किया