भोपाल। खेले एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने घोषणा की कि प्रकाश तरण पुष्कर अब मध्यप्रदेश के खेल विभाग के अंतर्गत आएगा। उन्होंने कहा कि लंबे समय से इसके लिए प्रयास किया जा रहे थे। जल्दी हम इसे खेल विभाग के अंतर्गत शामिल कर स्विमिंग अकादमी की शुरुआत करेंगे। मंत्री सारंग रविवार को भोपाल जिला तैराकी प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रकाश तरण पुष्कर में पहले से काम कर रहे कर्मचारियों को निकाला नहीं जाएगा।मंत्री सारंग ने कहा कि प्रकाश तरण पुष्कर का संचालन अभी तक पीडब्ल्यूडी द्वारा संचालित किया जाता है। उन्होंने कहा कि सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी है, जल्द से जल्द प्रकाश तरुण पुष्कर को खेल विभाग के अंतर्गत लेकर आएंगे। यहां जल्द ही एक व्यापक सुव्यवस्थित स्विमिंग अकादमी की शुरुआत की जाएगी। मंत्री श्री सारंग ने कहा कि इस स्विमिंग अकादमी में देश के बड़े स्तर के प्रशिक्षक लेकर आएंगे। स्विमिंग ऐसा खेल है जिसमें मध्य प्रदेश का अभी कोई स्थान नहीं है। इस अकादमी की स्थापना से मध्य प्रदेश के होनहार खिलाड़ियों की प्रतिभाएं सामने आएंगी। प्रदेश में तैराकी के लिए एक उपयुक्त स्थान शहर के बीचो-बीच मिल जाएगा। इसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं करवाई जाएगी। यहां की फैकल्टी को भी लाभ मिलेगा और आने वाले समय में मध्य प्रदेश स्विमिंग के मामले में तेजी से अग्रणी होगा।