22.1 C
New Delhi
Thursday, December 19, 2024

टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वाड का हुआ ऐलान, 2 प्लेयर्स को पहली बार टेस्ट टीम में मिली जगह

नई दिल्ली: पाकिस्तान की टीम अभी साउथ अफ्रीका के दौरे पर है, जहां पर वह मेजबान टीम के खिलाफ तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलने पहुंची है। पाकिस्तानी टीम को 3 मैचों की टी20 सीरीज में जहां 2-0 से हार का सामना करना पड़ा तो वहीं अभी दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के बाद 26 दिसंबर से साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है, जिसको लेकर सभी की नजरें रहेंगी क्योंकि अफ्रीकी टीम अभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में जगह बनाने की रेस में आगे चल रही है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने इस सीरीज के लिए 16 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें 2 प्लेयर्स को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है।

क्वेना मफाका और कोर्बिन बोश को मिली जगह

साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी जो स्क्वाड का ऐलान किया है, उसमें लिमिटेड ओवर्स में शानदार डेब्यू करने वाले 18 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को पहली बार टेस्ट स्क्वाड का भी हिस्सा बनाया गया है, इसके अलावा तेज गेंदबाज ऑलराउंडर खिलाड़ी कोर्बिन बॉश भी पहली बार अफ्रीकी टेस्ट टीम में शामिल किए गए हैं। मफाका ने पाकिस्तान के खिलाफ खत्म हुई टी20 सीरीज में भी काफी शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं उनके फर्स्ट क्लास करियर को देखा जाए तो 6 मैचों में मफाका ने 20.92 के औसत से कुल 13 विकेट अपने नाम किए हैं। मफाका को तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जे के कवर के तौर पर शामिल किया गया है जो अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का स्क्वाड

तेंबा बावूमा (कप्तान), डेविड बेडिंगहैम, ट्रिस्टन स्टब्स, कॉर्बिन बॉश, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मैथ्यू ब्रीट्जके, टोनी डी जोरजी, मार्को यानसन, केशव महाराज, क्वेना मफाका, एडन माक्ररम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, डेन पैटरसन, कगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन।

साउथ अफ्रीका की टीम अभी WTC में टॉप पर

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2033-25 की प्वाइंट्स टेबल को देखा जाए तो उसमें साउथ अफ्रीका की टीम इस समय पहली पोजीशन पर है, जिसमें उसके 63.33 फीसदी पीसीटी हैं, ऐसे में यदि वह पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज को अपने नाम करने में कामयाब होती है तो उसकी जगह फाइनल में लगभग पक्की हो जाएगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला जहां 26 से 30 दिसंबर तक सेंचुरियन के मैदान पर खेला जाएगा तो वहीं दूसरा मुकाबला 3 से 7 जनवरी तक केपटाउन के मैदान पर होगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles