20.4 C
New Delhi
Tuesday, November 26, 2024

श्रीजा अकुला ने जीता डब्ल्यूटीटी कंटेंडर एकल खिताब

लागोस
श्रीजा अकुला ने डब्ल्यूटीटी कंटेंडर के एकल के फाइनल मुकाबले में चीन की डिंग यिजी को हराकर खिताब अपने नाम किया। इसी के साथ वह यह खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गईं हैं।
नाइजीरिया के सर मोलेड ओकोया थॉमस इंडोर स्पोर्ट्स हॉल में रविवार को खेले गये डब्ल्यूटेटे कंटेंडर एकल के खिताबी मुकाबले में पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुकी श्रीजा ने चीन की डिंग को 4-1 (10-12, 11-9, 11-6, 11-8, 11-6) से हराया।
वहीं एक अन्य मुकाबले में भारत की दूसरे नंबर की पैडलर श्रीजा ने अर्चना कामथ के साथ हमवतन दीया चितले और यशस्विनी घोरपड़े की जोड़ी को 3-0 (11-9, 11-6, 12-10) से हराकर महिला युगल का खिताब भी अपने नाम किया।
उल्लेखनीय है कि श्रीजा और अर्चना ने सेमीफाइनल में एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता अयहिका मुखर्जी और सुतीर्थ मुखर्जी को 3-0 (11-7, 11-5, 12-10) से हराया था। दीया और यशस्विनी ने भी अपने अंतिम-चार मुकाबले में चीन के सुन सिनान और डिंग की जोड़ी पर 3-1 (14-12, 6-11, 11-6, 11-7) से जीत दर्ज की थी।
हरमीत देसाई और मानव ठक्कर पुरुष युगल फाइनल में स्थानीय अजीज सोलंके और ओलाजिदे ओमोटायो की जोड़ी को 3-0 (11-8, 11-9, 11-8) से हराकर इस स्तर जीत दर्ज कराने वाली यह पहली भारतीय जोड़ी बन गये है।

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles