नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में शनिवार (12 अप्रैल) को दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा। जीत से अभियान की शुरुआत करने के बाद सनराइजर्स की टीम लगातार 4 मैच हारकर अंक तालिका में चौथे नंबर पर है। ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और इशान किशन जैसे धुरंधर बल्लेबाजों वाली टीम जीत की रहा पर लौटना चाहेगी। पंजाब किंग्स (PBKS) 4 में से 3 मैच जीतकर 5वें नंबर पर है। उसके खिलाफ सनराइजर्स की राह आसान नहीं होगी।
ये है सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्ट डिटेल्स
- आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स मैच कब खेला जाएगा?
आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स मैच 12 अप्रैल को खेला जाएगा। - आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स मैच का टॉस किस समय होगा?
आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स मैच का टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे होगा। - आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स मैच किस समय से खेला जाएगा ?
आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से होगा। - आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स मैच कहां खेला जाएगा?
आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। - किस टीवी चैनल पर आईपीएल 2025 के सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स मैच का प्रसारण होगा?
आईपीएल 2025 के सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स मैच का भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। - आईपीएल 2025 के सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख पाएंगे?
आईपीएल 2025 के सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स मैच का सीधा प्रसारण JioHotstar ऐप पर किया जाएगा।