नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) 25 अप्रैल (गुरुवार) को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसी) की मेजबानी करेगा। पिछली बार दोनों टीमें जब एक-दूसरे से भिड़ी थीं तो सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था।
ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा आईपीएल 2024 में रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। सनराइजर्स पावरप्ले हिटिंग को दूसरे स्तर पर ले गए हैं। ट्रेविस हेड (234) और अभिषेक शर्मा (232) अब तक के आईपीएल सीजन में सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट के साथ शीर्ष पर हैं। यही नहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग के 17 संस्करणों का उच्चतम पावरप्ले स्कोरिंग रेट हासिल किया है। उनके स्कोरिंग रेट से भी ज्यादा प्रभावशाली छक्के लगाते हुए क्रीज पर टिके रहने की क्षमता है। ट्रेविस हेड आईपीएल 2024 में 6 पारियों में पावरप्ले के अंदर केवल एक बार आउट हुए हैं, जबकि अभिषेक सात पारियों में पावरप्ले के दौरान तीन बार आउट हुए हैं।
SRH vs RCB हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक 24 मैच खेले गए हैं। इनमें एसआरएच ने 13 मैच जीते हैं, जबकि आरसीबी ने 10 में जीत हासिल की है। एक मैच बिना किसी नतीजे पर खत्म करना पड़ा था। हालांकि, पिछले 6 मुकाबलों में दोनों टीमों ने 3-3 मैच में अपने नाम किए हैं। SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 और RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 मैच जीते हैं। RCB के खिलाफ SRH का उच्चतम स्कोर 287 रन और न्यूनतम स्कोर 125 रन है।
SRH के खिलाफ RCB का उच्चतम स्कोर 262 रन और न्यूनतम स्कोर 68 रन है। RCB के खिलाफ SRH 141 रन का टोटल डिफेंड कर चुकी है। वहीं, SRH के खिलाफ RCB 149 रन का टोटल डिफेंड कर चुकी है। RCB के खिलाफ SRH के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड डेविड वार्नर (647 रन) के नाम है, जो आईपीएल में अब दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं। SRH के खिलाफ RCB के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विकेट कोहली (711 रन) के नाम है।
राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम पिच रिपोर्ट
आईपीएल 2024 में राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर अब तक 2 मैच खेले गए हैं। इसमें 40 में से सिर्फ 17 विकेट गिरे हैं। जिसमें से 11 विकेट तेज गेंदबाजों और 6 विकेट स्पिनर्स के खाते में गए हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो यहां की पिच से गेंदबाजों को खास मदद नहीं मिल रही है। इस मैदान पर बल्लेबाज 2 मैच में 854 रन बना चुके हैं। इससे तो यही संकेत मिलते हैं कि गुरुवार यानी 25 अप्रैल को इस मैदान पर बल्लेबाज चौके-छक्कों की बरसात कर सकते हैं।
पिच क्यूरेटर की मानें तो सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच में स्पिनर्स को विकेट से थोड़ी बहुत मदद मिल सकती है। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच पर पावरप्ले के दौरान थोड़ा सीम मूवमेंट मिलता है, लेकिन नई हार्ड बॉल आसानी से बल्ले पर आती है। इस कारण बल्लेबाजों को गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में मदद मिलती है। ओस भी भूमिका निभा सकती है। ऐसे में किसी टीम की जीत तय करने में टॉस भी काफी महत्वपूर्ण हो जाता है।
आज के मैच के लिए हैदराबाद के मौसम का पूर्वानुम
24 अप्रैल को हैदराबाद में बारिश की कोई संभावना नहीं है। तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है, आर्द्रता 22 प्रतिशत होगी।