नई दिल्ली: आईपीएल 2024 का दूसरा क्वालिफायर मुकाबला शुक्रवार को चेन्नई में खेला जाएगा। इस मैच में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान का सामना पैट कमिंस की कप्तानी वाली हैदराबाद के साथ होगा। इस मैच में जिस टीम को जीत मिलेगी वो फाइनल में पहुंचेगी और फिर रविवार को उस टीम का सामना केकेआर के साथ होगा। वहीं दूसरी तरफ अगर बारिश की वजह से ये मैच रद्द हो जाता है तो जानिए किस टीम को फाइनल का टिकट मिलेगा।
मौसम विभाग ने शुक्रवार को चेन्नई में खराब मौसम और बारिश की चेतावनी जारी की है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि अगर बारिश की वजह से ये मैच नहीं खेला जाता है यानी अगर इसे रद्द कर दिया जाता है तो किस टीम को फाइनल में जगह मिलेगी। आपको बता दें कि इस बार भी आईपीएल फाइनल को छोड़कर अन्य किसी मैच के लिए रिजर्व डे नहीं है यानी क्वालिफायर दो के लिए भी कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है। अगर इस मैच में बारिश खलल डालती है तो अंपायर कोशिश करेंगे कि कम से कम 5-5 ओवर का मुकाबला हो और अगर ऐसा भी नहीं हो पाता है तो सुपर ओवर के जरिए मैच का फैसला कराने की कोशिश की जाएगी, लेकिन ये भी नहीं हो पाता है तो फिर फाइनल को लेकर फैसला अलग तरीके से किया जाएगा।
अगर इस मैच में सुपर ओवर भी नहीं हो पाता है तो अंकतालिका में अंक के आधार पर किया जाएगा। अंकतालिका की बात करें तो इस बार हैदराबाद की टीम 17 अंक के साथ दूसरे नंबर पर रही तो वहीं राजस्थान के भी 17 अंक ही थे, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर ये टीम तीसरे नंबर पर रही। यानी मैच नहीं होने की स्थिति में हैदराबाद को विजेता घोषित कर दिया जाएगा और ये टीम फाइनल में पहुंच जाएगी। आईपीएल में अगर राजस्थान और हैदराबाद के बीच के मुकाबले की बात की जाए तो इसमें हैदराबाद का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 19 मैच खेले गए हैं जिसमें हैदराबाद को 10 मैचों में जीत मिली है जबकि राजस्थान को 9 मैचों में जीत मिली है।