30.4 C
New Delhi
Wednesday, April 23, 2025

SRH vs RR IPL 2024: इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकते हैं हैदराबाद और राजस्थान

नई दिल्ली: पैट कमिंस की अगुआई वाली सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2024 के क्वालिफायर 2 में 24 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपक स्टेडियम) पर संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी। आईपीएल प्लेऑफ में क्वालिफायर 2 में एलिमिनेटर मैच का विजेता क्वालिफायर 1 में हारने वाली टीम के खिलाफ खेलता है। विजयी टीम आईपीएल 2024 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी। पहले क्वालिफायर में पैट कमिंस की टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।

वहीं, एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ एक आसान जीत हासिल की थी। सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो उनकी ओपनिंग जोड़ी ने लीग मुकाबलों में काफी धमाल मचाया, लेकिन जिस भी मैच में यह जोड़ी असफल रही टीम या तो हार गई या उसे जीतने में पसीने छूट गए। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ क्वालिफायर 1 में ऐसा ही देखने को मिला था।

सनराइजर्स हैदराबाद के पास बार-बार स्कोर बनाने के लिए बल्लेबाजी क्रम में मारक क्षमता या गहराई की कमी दिखी है। दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स ने सीजन के दूसरे हिस्से में गेम हारने के तरीके ढूंढे। राजस्थान रॉयल्स की हार का सिलसिला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ही शुरू हुआ, जब संजू सैमसन की टीम महज एक रन से हार गई थी। इस लेख में हम सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में जानेंगे।

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स क्वालिफायर 2 की संभावित प्लेइंग 11

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन। (इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प: सनवीर सिंह/उमरान मलिक)
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: टॉम कोहलर-कैडमोर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल। (इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प: शिमरोन हेटमायर/नांद्रे बर्गर)

Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals क्वालीफायर 2 पूरी टीम

राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम: यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, शिमरोन हेटमायर, नांद्रे बर्गर, शुभम दुबे, तनुश कोटियन, डोनोवन फरेरा, नवदीप सैनी, केशव महाराज, कुलदीप सेन, आबिद मुश्ताक, कुणाल सिंह राठौड़।

सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन, सनवीर सिंह, उमरान मलिक , ग्लेन फिलिप्स, वाशिंगटन सुंदर, जयदेव उनादकट, मयंक अग्रवाल, एडेन मार्कराम, अनमोलप्रीत सिंह, उपेंद्र यादव, मयंक मारकंडे, जे सुब्रमण्यन, फजलहक फारुकी, मार्को यानसेन, आकाश महाराज सिंह।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles