नई दिल्ली: आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में पैट कमिंस की कप्तानी में हैदराबाद ने शानदार खेल के दम पर राजस्थान को 36 रन से हरा दिया और फाइनल में जगह बनाई। हैदराबाद को अब रविवार को खिताबी जीत के लिए केकेआर के साथ मैच खेलना है जहां ये टीम साल 2016 के बार एक बार से चैंपियन बनने की कोशिश करेगी। इस मैच में राजस्थान को जीत के लिए बड़ा टारगेट नहीं मिला था, लेकिन ये टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 139 रन ही बना पाई और उसे हार मिली। इस मैच में राजस्थान के बल्लेबाज पूरी तरह से बिखरे हुए नजर आए और हैदराबाद की गेंदबाज अपने टॉप पर थे।
राजस्थान की टीम को इस मैच में क्यों हार मिली इसके बारे में बात करते हुए कप्तान संजू सैमसन ने मैच के बाद कहा कि ये एक बड़ा मैच था। हमने पहली पारी में जिस तरह से गेंदबाजी की मुझे उस पर गर्व है। बीच के ओवर्स में हैदराबाद की स्पिन गेंदबाजी के सामने हमारी बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और हम यहीं पर मैच हार गए। दूसरी पारी में विकेट ने अलग तरह से बर्ताव करना शुरू कर दिया था और गेंद टर्न लेने लगी थी। हैदराबाद के गेंदबाजों ने इसका फायदा उठाया। उन्होंने हमारे दाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ बीच के ओवर्स में स्पिन गेंदबाजी की और यहीं से मैच में फर्क आ गया।
संजू ने कहा कि उनके बाएं हाथ के स्पिनर की गेंद रुक कर आ रही थी और यहां पर हम रिवर्स-स्वीप करने की कोशिश कर सकते थे या शायद क्रीज का थोड़ा और उपयोग कर सकते थे। उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की और जीत का श्रेय उन्हें ही जाता है। हमें रियान पराग, ध्रुव जुरैल जैसे खिलाड़ी मिले जो आने वाले समय में निश्चित रूप से भारतीय क्रिकेट के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। संदीप शर्मा के प्रदर्शन से मैं काफी खुश हूं और उनका प्रदर्शन टीम के लिए शानदार रहा है। हैदराबाद के बल्लेबाज बेहद दिलचस्प हैं और वो किसी से भी खेल छीन सकते हैं। इस सीजन का फाइनल मैच काफी रोमांचक होने वाला है।