21.1 C
New Delhi
Saturday, March 1, 2025

SRH vs RR: IPL में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाज बने युजवेंद्र चहल

नई दिल्ली: आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में हैदराबाद की टीम ने राजस्थान के खिलाफ पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 175 रन बनाए। इस मैच में राजस्थान के गेंदबाज युजवेंद्र चहल ज्यादा प्रभावी नहीं हुए और उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पैल में 34 रन दिए और एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पाए। हालांकि इस मैच के दौरान वो आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाज जरूर बन गए और पीयूष चावला को पीछे छोड़ दिया।

युजवेंद्र चहल से पहले आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाज पीयूष चावला थे, लेकिन अब चहल ने उन्हें पीछे छोड़ दिया। चहल ने इस लीग में अब तक 3521 गेंदें फेंकी है और इस दौरान उनकी गेंदों पर कुल 224 छक्के लगे हैं जबकि पीयूष चावला ने 3850 गेंदों पर 222 छक्के खाए हैं। इस लिस्ट में रवींद्र जडेजा तीसरे नंबर पर हैं जिन्होंने 3829 गेंदों पर 207 छक्के खाए हैं जबकि आर अश्विन ने 4524 गेंदों पर 203 छक्के खाए हैं।

आईपीएल में सर्वाधिक छक्के खाने वाले गेंदबाज (गेंद)
224 छक्के – युजवेंद्र चहल (3521 गेंद)
222 छक्के – पीयूष चावला (3850)
207 छक्के – रवीन्द्र जडेजा (3829)
203 छक्के – रविचंद्रन अश्विन (4524)
184 छक्के – अमित मिश्रा (3371)
166 छक्के- सुनील नरेन (4051)

आईपीएल 2024 में चहल की गेंदों पर कुल 30 छक्के लग चुके हैं और वो आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में वानिंदु हसरंगा के साथ दूसरे नंबर पर आ गए हैं। इस मामले में पहले स्थान पर मोहम्मद सिराज हैं जिन्होंने साल 2022 में कुल 31 छक्के हैं।

एक आईपीएल सीजन में सर्वाधिक छक्के खाने वाले गेंदबाज
31 – मोहम्मद सिराज (2022)
30 – युजवेंद्र चहल (2024)
30 – वानिंदु हसरंगा (2022)
29 – ड्वेन ब्रावो (2018)
28 – तुषार देशपांडे (2023)
28 – युजवेंद्र चहल (2015)
27 – युजवेंद्र चहल (2022)

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles