नई दिल्ली: श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को दूसरे वनडे मैच में हराकर सीरीज अपने नाम कर ली है। बारिश के खलल के कारण मैच 50 की जगह 47 ओवर का कर दिया गया था। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 209 रन बनाए थे वहीं श्रीलंका की टीम ने छह गेंद पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया था। श्रीलंका ने अपने घर पर जीत का सिलसिला कायम रखा।
श्रीलंका ने जीता मैच
न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.1 ओवर में 209 रन बनाए थे। चैपमैन ने 81 गेंदों में 76 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने तीन छक्के और सात चौके लगाए। वहीं मिच है ने 62 गेंदों में 49 रन की पारी खेली। ओपनर विल यंग ने 40 गेंदों में 26 रन बनाए। वहीं श्रीलंका ने 46 ओवर में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए। वहीं ओपनर पाथुम निसांका ने 33 गेंदों में 28 रन की पारी खेली। श्रीलंका की पूरी पारी में केवल ही एक ही छक्का लगा जो कि महीष तीक्षना के बल्ले से निकला।
श्रीलंका का अजेय अभियान जारी
श्रीलंका ने इसके ही अपने घर पर वनडे सीरीज का अजेय अभियान जारी रखा। यह टीम की घर पर लगातार छठी वनडे सीरीज जीत है। श्रीलंका पहली बार लगातार 6 सीरीज जीता है इससे पहले 1997 से लेकर 2003 के बीच उन्होंने लगातार पांच वनडे सीरीज जीती थी। 2014 के बाद यह दूसरा मौका है जब श्रीलंका ने एक कैलेंडर इयर में पांच द्विपक्षीय सीरीज सीरीज हैं। साल 2012 के बाद यह पहला मौका है जब श्रीलंका न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीता है। साथ ही साल 2021 के बाद यह 10वीं वनडे सीरीज है जहां श्रीलंका अजेय रहा है।
जयसूर्या के आने के बाद हुआ श्रीलंका का कायापलट
सनत जयसूर्या जबसे टीम के कोच बने हैं श्रीलंका ने तबसे सात सीरीज जीती हैं। श्रीलंका ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज जीती। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को उन्ही के घर पर टेस्ट सीरीज में हराया। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज जीत। न्यूजालैंड के खिलाफ टी20 सीरीज ड्रॉ की और वनडे सीरीज में मात दी।