भोपाल। 5वीं एशियन स्कूल हॉकी चैंपियनशिप के छठवें दिन आख़िरी लीग मैच श्रीलंका और यूएई के बीच शाम 6 बजे श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, संचालक लोक शिक्षण, म.प्र. एवं एसीअफआई के अधिकारियों श्री बी.बी. सक्सेना, अध्यक्ष टेक्नीकल कमेटी, श्री आलोक खरे, उपाध्यक्ष, श्री चाको जोसफ, उपाध्यक्ष, श्री तनसुख छतपाल, संयुक्त सचिव, फरहान अंसारी, सलीम अब्बासी, श्री प्रषांत डोलस, उप निदेषक, महर्षि पतजंली संस्कृत संस्थान, भोपाल, श्री फरहान अंसारी जी वाइस प्रेसिडेंट, रिलायंस गु्रप, सलीम अब्बासी, अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी एवं कोच व जन समुदाय की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ।
मैच के पहले 10 मिनट में श्रीलंका ने पहले पैनल्टी शॉट पर गोल ठोककर अपना खाता खोला, जबकि यूएई कोई गोल नहीं कर सकी। श्रीलंका ने पहले हाफ तक 4 गोल किए। सैकंड हाफ के प्रारंभ से ही श्रीलंका ने तख्ता बजाना शुरू कर दिया। और स्कोर 9-0 तक पहुँचाया। इसी बीच यूएई ने श्रीलंका पर 1 गोल दागा और अपना खाता खोलकर स्कोर 9-1 कर दिया। इसी के जवाब में श्रीलंका ने अपनी विजयी शुरुआत को बरकरार रखते हुए दूसरे हाफ की समाप्ति तक 13 गोल किए। और यूएई को 13-1 से मात दी। साथ ही 7वें और 8वें स्थान के लिए जगह बनाई।
मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब श्रीलंका के इदिरीसिंघे पाषा को दिया गया, जिन्होंने इस मैच में रिकॉर्ड 6 गोल करते हुए श्रीलंका के स्कोर में बढ़ोतरी की।
कल दिनांक 10.04.2017 सातवीं आठवीं पोजिषन के लिए यूएई-नेपाल 4 बजे मैच खेलेगा। और 6 बजे पहला सेमिफाइनल भारत-चीन के बीच एवं दूसरा सेमिफाइनल मैच मलेषिया-सिंगापुर के बीच 8 बजे खेला जाएगा। रिलायंस की ओर से दर्षकदीर्घा से लकी ड्रॉ खोला गया, जिसमें दो लोगों को स्मार्टफोन प्रदान किए गए।
यूएई डेब्यू इन इंटरनेषनल हॉकी
यूएई की टीम ने पहली बार किसी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में भाग लेकर शुरुआत की है। जिसका प्रदर्षन पहली बार के हिसाब से काफ़ी अच्छा रहा। श्री फरहान अंसारी जी वाइस प्रेसिडेंट, रिलायंस गु्रप ने यूएई टीम के खिलाड़ियों का परिचय लेकर उत्साहवर्धन किया, उनके साथ सलीम अब्बासी, अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी भी उपस्थिति थे।