नई दिल्ली । भारत-श्रीलंका के बीच तीसरा टेस्ट मैच कैंडी के पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हो चुका है। मैच की शुरुआत के साथ ही श्रीलंकन पारी लड़खड़ा गई है। लंच तक श्रीलंका का स्कोर 82/4 है। 39 रन पर टीम का चौथा विकेट गिरा था। कुसल मेंडिस 12 रन बनाकर आउट हुए। उनसे पहले मलिंडापुष्पकुमार भी 1 रन बनाकर शमी की बॉल पर आउट हुए थे। इस वक्त क्रीज पर कैप्टन दिनेश चांडीमल और एंजेलो मैथ्यूज मौजूद हैं। तीसरे दिन के मैच में टीम का पहला विकेट करुणारत्ने (16) के रुप में गिरा था।
आज मैच का तीसरा दिन है और भारत क्लीन स्वीप की ओर बढ़ रहा है। भारत की पहली पारी के 487 रनों के जवाब में श्रीलंकाई टीम 135 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके आधार पर पहली पारी में भारत को 352 की बढ़त मिली। फॉलोओन मिलने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरूआत फिर से खराब हुई। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका ने दूसरी पारी में 1 विकेट गंवाकर 19 रन बना लिए हैं। श्रीलंका अब भी 333 रन पीछे है।
बता दें कि कैप्टन विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। टीम में एक बड़ा बदलाव कुलदीप यादव के रूप में हुआ, जिन्हें रवींद्र जडेजा की जगह टीम में शामिल किया गया है। तीन मैचों की इस सीरीज में इंडिया 2 मैच पहले से जीत गई है। तीसरा मैच सिर्फ टेस्ट भर नहीं है, बल्कि विदेशी जमीन पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज जीतने का एक बड़ा मौका टीम इंडिया के पास है। 85 साल के टेस्ट इतिहास में इंडिया के पास यह पहला मौका होगा जब वह क्लीन स्वीप करना चाहेगी। अगर टीम ऐसा करने में कामयाब हो पाती है, तो विराट कोहली एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। अगर भारत क्लीन स्वीप कर देता है, तो विराट ऐसे पहले कप्तान होंगे, जिनके नेतृत्व में विदेशी जमीन पर भारत क्लीन स्वीप करने में सफल होगा। बता दें कि कोहली ने कप्तान बनने के बाद पहली सीरीज 2015 में श्रीलंका में ही खेली थी और 2-1 से टेस्ट सीरीज जीती। और तभी से विराटा का प्रदर्शन विराट रहा है।
भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी भी टीम ने विदेशी धरती पर तीन या इससे अधिक टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप नहीं किया है। ऐसे में
विराट के पास सुनहरा मौका है कि पल्लेकल टेस्ट जीतकर इस खास जीत पर सबसे पहले अपना नाम दर्ज करें।