पोर्ट एलिजाबेथ। ओशादा फर्नांडो और कुसल मेंडिस की नाबाद अर्धशतकीय पारियों से श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को आठ विकेट से करारी शिकस्त देकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर इतिहास रच दिया. श्रीलंका इस जीत से दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम बन गई है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बाद वह दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने वाली तीसरी टीम बन गई है.
श्रीलंका ने शनिवार को तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका द्वारा दिए गए 197 रनों के लक्ष्य को दो विकेट खोकर 45.2 ओवर में हासिल करते हुए सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया. मेंडिस को उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया. दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भी मेहमान टीम ने एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी. पहले टेस्ट मैच में ऐतिहासिक पारी खेलने वाले कुशल पेरेरा ‘मैन ऑफ द सीरीज’ चुने गए. डरबन में पहले टेस्ट मैच में एक विकेट की रोमांचक जीत से इतर श्रीलंका को दूसरा मैच जीतने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई. उसके सामने 197 रन का लक्ष्य था. ऐसे में फर्नांडो और मेंडिस ने तीसरे विकेट के लिए 163 रन की साझेदारी करके टीम को आसान जीत दिलाई. फर्नांडो ने 106 गेंदों पर नाबाद 75 और मेंडिस ने 110 गेंदों पर नाबाद 84 रन बनाए जिससे श्रीलंका ने तीसरे दिन लंच तक ही लक्ष्य हासिल कर दिया.
It's a good day to be named Kusal!
Player of the Match in the second Test of the
v
series is Kusal Mendis, and Player of the Series is Kusal Perera!#SAvSL pic.twitter.com/jGQABHnVW2
— ICC (@ICC) February 23, 2019
दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 222 रन बनाकर श्रीलंका को 154 रन पर आउट कर दिया था. श्रीलंका ने हालांकि दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में 128 रन पर आउट करके शानदार वापसी की थी. श्रीलंका ने सुबह दो विकेट पर 60 रन से पारी आगे बढ़ाई. फर्नांडो और मेंडिस ने सकारात्मक बल्लेबाजी की. उन्होंने कैगिसो रबाडा के दिन के दूसरे ओवर में ही नौ रन बटोरे. इसके बाद भी दक्षिण अफ्रीका का कोई गेंदबाज उनकी लय नहीं बिगाड़ पाया.
दिन के पहले आठ ओवरों में 36 रन बनने के बाद डेल स्टेन को आक्रमण पर लगाया गया. मेंडिस ने दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के पहले ओवर में ही तीन चौके जड़े. बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज को थोड़ा टर्न मिल रहा, लेकिन बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ कदमों का अच्छा इस्तेमाल किया. उनके पहले चार ओवर में 23 रन बने जिनमें फर्नाडो का छक्का भी शामिल है.
In the last five years, which of Sri Lanka's away Test series victories is your favourite?
1) 1-0 win v England in 2014
2) 2-0 win v Pakistan in 2017/18
3) 1-0 win v Bangladesh in 2017/18
4) 2-0 win v South Africa 2018/19 pic.twitter.com/JE7yGFj5N9— ICC (@ICC) February 23, 2019
मेंडिस को 70 रन के निजी योग पर जीवनदान मिला जब हाशिम अमला उनका कैच नहीं ले पाए लेकिन तब टीम को जीत के लिए केवल 31 रन चाहिए थे. श्रीलंका की सीरीज में जीत हाल में क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर है. दक्षिण अफ्रीका ने घरेलू सरजमीं पर अपनी पिछली सात सीरीज जीती थी और डरबन में हारने से पहले उसने अपनी धरती पर पिछले 19 मैचों में से 16 में जीत दर्ज की थी. दूसरी तरफ श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका आने से पहले सात में से छह टेस्ट मैच गंवाय थे और एक मैच ड्रॉ कराया था.