32.7 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम का ऐलान

नई दिल्ली
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम का ऐलान हो गया है। श्रीलंका क्रिकेट सिलेक्शन कमिटी ने इस सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम का चयन किया है। दो मैचों की ये सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 साइकिल का हिस्सा है। WTC के फाइनल में पहुंचने वाली दो टीमों का फैसला अभी नहीं हुआ है। ये सीरीज थोड़ी बहुत एक तस्वीर फाइनल की साफ कर सकती है। इस समय श्रीलंका की टीम प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे और साउथ अफ्रीका पांचवें स्थान पर है।

इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत 27 नवंबर से होने वाली है। इस सीरीज की मेजबान साउथ अफ्रीका है। सीरीज का पहला मुकाबला डरबन के किंग्समीड में खेला जाना है। वहीं, दूसरा टेस्ट मैच 5 दिसंबर से गकबेर्हा में खेला जाएगा। पिछले सप्ताह, दस श्रीलंकाई खिलाड़ी दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले प्री-सीरीज कैंप में भाग लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका रवाना हुए थे। श्रीलंका के टेस्ट कप्तान धनंजय डिसिल्वा, दिमुथ करुणारत्ने, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल और प्रभात जयसूर्या उन 10 खिलाड़ियों में शामिल थे, जो दक्षिण अफ्रीका के डरबन के लिए रवाना हुए, जहां खिलाड़ियों के ट्रेनिंग और प्रैक्टिस की व्यवस्था की गई है।

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बताया है कि सीरीज में शामिल बाकी खिलाड़ी 22 नवंबर 2024 को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होंगे। कुछ दिन उनको अभ्यास के लिए मिलेंगे और फिर पहले टेस्ट मैच में वे सिलेक्शन के लिए उपलब्ध होंगे। सनत जयसूर्या जब से श्रीलंका की टीम के कोच बने हैं, उन्होंने टीम में एक नई आग फूंक रखी है। अगर वे साउथ अफ्रीका में भी टीम को सफलता दिलाते हैं तो ये उनके लिए और उनकी टीम के लिए बहुत ही अच्छा रहेगा।

श्रीलंका की टेस्ट टीम इस प्रकार है
धनंजय डिसिल्वा (कप्तान), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, दिनेश चांदीमल, एंजेलो मैथ्यूज, कुसल मेंडिस, कामिंदु मेंडिस, ओशाडा फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, प्रभात जयसूर्या, निशान पेइरिस, लसित एम्बुलडेनिया, मिलन रथनायके, असिता फर्नांडो, विश्वा फर्नांडो, लाहिरु कुमारा और कसुन रजिता

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles