38.1 C
New Delhi
Wednesday, April 23, 2025

भारत के खिलाफ ट्राई सीरीज के लिए श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम की घोषित, तीन नए प्लेयर्स को मिली जगह

नई दिल्ली: भारत, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम के बीच 27 अप्रैल से वनडे ट्राई सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मुकाबला मेजबान श्रीलंका और भारत के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होगा। इस ट्राई सीरीज के लिए भारत और साउथ अफ्रीका ने जहां स्क्वाड का ऐलान कर दिया था तो वहीं अब मेजबान श्रीलंका की भी टीम का ऐलान हो गया है, जिसमें 17 सदस्यीय इस टीम में तीन नए प्लेयर्स को मौका मिला है। इस वनडे सीरीज के सभी मुकाबले कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे।

इन तीन नए प्लेयर्स को मिली जगह

वनडे ट्राई सीरीज के लिए श्रीलंका क्रिकेट की तरफ से जो टीम का ऐलान किया गया है उसमें चमारी अटापट्टू जहां कप्तानी की जिम्मेदारी को संभालेंगी तो वहीं टीम में तीन प्लेयर्स को भी मौका मिला है, जिसमें मालकी मडारा, देवसी विनांगे और पियूमी बादालगे का नाम शामिल है। इसके अलावा श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम ने इस साल की शुरुआत में जब न्यूजीलैंड के दौरे पर वनडे सीरीज खेली थी, तो उस टीम के मुकाबले में इसमें कुल 6 बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। टीम में इनोका रनावीरा के अलावा हसीनी परेरा और हनीसमा करुणारत्ने का नाम शामिल है। वहीं टीम से इमेशा दुलानी, साचिनी निसानाला, कौशनी नुथ्यांगा, चेथाना विमुक्थी और चोटिल खिलाड़ी उदीशका प्रबोधनी को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

वनडे ट्राई सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम

चमारी अटापट्टू (कप्तान), हर्षिता समाराविक्रमा, विशमी गुणरत्ने, नीलाक्षिका सिल्वा, कविशा दिलहारी, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), मनुदी नानायककारा, हासिनी परेरा, अचिनी कुलसुरिया, पिउमी बदलगे, देउमी विहंगा, हंसिमा करुणारत्ने, मल्की मदारा, इनोशी प्रियदर्शनी, सुगंधिका कुमारी, रश्मिका सेववंडी, इनोका राणावीरा।

वनडे ट्राई सीरीज का पूरा शेड्यूल (सभी मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे से)
  • श्रीलंका बनाम भारत – 27 अप्रैल (कोलंबो, आर प्रेमदासा स्टेडियम)
  • भारत बनाम साउथ अफ्रीका – 29 अप्रैल (कोलंबो, आर प्रेमदासा स्टेडियम)
  • श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका – 1 मई (कोलंबो, आर प्रेमदासा स्टेडियम)
  • श्रीलंका बनाम भारत – 4 मई (कोलंबो, आर प्रेमदासा स्टेडियम)
  • साउथ अफ्रीका बनाम भारत – 7 मई (कोलंबो, आर प्रेमदासा स्टेडियम)
  • श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका – 9 मई (कोलंबो, आर प्रेमदासा स्टेडियम)
  • फाइनल – 11 मई (कोलंबो, आर प्रेमदासा स्टेडियम)

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles