भोपाल। अनूप देशमुख और श्रीनाथ राव भोपाल इंटरनेशनल रैंकिंग शतरंज में नौ दौर के बाद एक समान आठ-आठ अंक लेकर संयुक्त रूप से बढ़त बनाए हुए हैं। बंसल कालेज में खेली जा रही इस प्रतियोगिता का आखिरी राउंड रविवार को खेला जाएगा। इसलिए विजेता का फैसला अंतिम बाजी के साथ ही होगा। इन दोनों के अलावाश्रीराम झा, अंकित गजवा साढ़े सात अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हंै।
अश्विन डेनियल, चक्रवर्ती रेड्डी, अमृता मोरकल, अनुज शिवयात्री और प्रकाश यादव के 7-7 अंक है। मनोज मिश्रा, अनवर अजीम खान, आदिल नेदेकर, सुदर्शन मालगा, सुभाष श्रीवास्तव 61/2 अंकों के साथ पुरस्कार की दौड़ में बने हुए है। अायोजन प्रमुख कपिल सक्सेना ने बताया कि पुरस्कार वितरण दोपहर 2ः30 बजे तकनीकी शिक्षा दीपक जोशी और सांसद अलोक संजर करेंगे।
भोपाल अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता अपने, अंतिम दौर में पहुंच गई है। 9 चक्रों की समाप्ति के बाद प्ड अनुप देशमुख और श्रीनाथ राव 8 अंकों के साथ, खिताबी दौड़ में सबसे आगे है। जबकि श्रीराम झा अंकित गजवा के 71/2 अंक है। अश्विन डेनियल, चक्रवर्ती रेड्डी, अमृता मोरकल, अनुज शिवयात्री, प्रकाश यादव के 7 अंक है। मनोज मिश्रा, अनवर अजीम खान, आदिल नेदेकर, सुदर्शन मालगा, सुभाष श्रीवास्तव 61/2 अंकों के साथ पुरस्कार की दौड में बने हुए है। कल अंतिम चक्र सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगा। पुरस्कार वितरण दोपहर 2ः30 बजे दीपक जोशी मंत्री, तकनीकी शिक्षा, म.प्र. एवं सांसद अलोक संजर के मुख्य अतिथ्य में सम्पन्न होगा। महाराष्ट्र के श्रीनाथ राव 8 अंको के साथ सबसे आगे चल रहे है उन्होने आज 9वे राउंड में अनीश गांधी से ड्रॉ खेला एइसके साथ ही अनीश भी 7ण्5 अंको पर आ गए है । समाचार लिखे जाने तक 7 अंको पर खेल रहे महाराष्ट्र के इंटरनेशनल मास्टर और मध्य प्रदेश के अर्जुन तिवारी के बीच कोई भी एक जीतकर 8 अंको पर पहुँच सकता है वही खराब प्रदर्शन से उबरते हुए ग्रांड मास्टर श्रीराम झा नें आज लगातार दो मैच जीते उन्होने 9वे राउंड में मध्य प्रदेश के चैतन्य अवध को पराजित किया और अब वो भी 7ण्5 अंक पर पहुँच गए है फीडे मास्टर अंकित गजवा भी मध्य प्रदेश के ऋषभ जैन को पराजित कर 7ण्5 अंको पर आ गए है ।
क्यूँ बदल सकता है गणित
श्रीनाथ राव नें अनूप देशमुख एअनीश गांधी और अर्जुन से अपने मैच खेल चुके है ऐसे में अंतिम चक्र में उन्हे श्रीराम झा से खेलना पड़ सकता है और अगर वो जीते तब तो विजेता बन जाएंगे लेकिन हारने की स्थिति में दूसरे लोग आगे निकल सकते है और मामला टाईब्रेक पर अटक सकता है । मध्य प्रदेश की नजरे अर्जुन तिवारी और अंकित गजवा पर लगी होगी ।
प्रदेश की प्रतिभाओ को हो रहा फायदा
मध्य प्रदेश के नन्हें खिलाड़ियों नें अपने शानदार प्रदर्शन से से यह दिखा दिया है की प्रदेश में शतरंज का भविष्य काफी उज्ज्वल है । अनुज श्रीवात्रिएनित्यता जैन एअश्विन डेनियल एचैतन्य अवध और प्रखर बजाज जैसे खिलाड़ियों का प्रदर्शन भविस्य की उम्मीद जगाता है ।