भोपाल। आईईएस मेगा सीबीएसई क्लस्टर बास्केटबॉल टूर्नामेंट में रविवार को अंडर-17 का खिताब डीपीएस भोपाल और अंडर-19 वर्ग का खिताब सेंट जोसफ गल्र्स ने जीता। अंडर-19 के फाइनल में सेंट जोसफ कान्वेंट ने सेंट जोसफ को-एड को 29-25 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। जबकि अंडर-17 वर्ग के फाइनल में डीपीएस भोपाल ने सेंट थेरेसा कान्वेंट स्कूल को 36-33 से से हराया। पुरस्कार वितरण इंजीनियर बीएस यादव चेयरमैनए आईईएस पब्लिक स्कूल द्वारा किया गया।