भोपाल। मुर्तजा अली के 85 और सलमान के 79 रनों के शानदार बल्लेबाजी व अरबाज कुरैशी की आक्रामक गेंदबाजी के सहारे यहां सेंट माइकल की टीम ने सीहोर को 167 रनों के विशाल अंतर से हराकर जीत दर्ज की। जबकि दूसरा मैच अंकुर अकादमी ने अरेरा अकादमी को 7 विकेट से हराया।
पहला मैच सेंट माइकल एवं सीहोर के मध्य बाबे अली स्टेडियम एवं आल सेंट मैदान पर खेला गया। सेंट माइकल की टीम की ओर से सलमान बेग के 79 , मुर्तजा अली के 85 रनों के सहारे टीम ने 292 रनों का लक्ष्य रखा। जबकि सीहोर की तरफ से मयंक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए ।
292 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीहोर की टीम125 रनों पर ढेर हो गई। सेंट माइकल के अरबाज कुरैशी ने 28 रन देकर 4 विकेट लिए वहीं विवेक नागर के 2 विकेट। सेंट माइकल ने यह मैच 167 रनों के विशाल अंतर से जीत कर लीग राउण्ड में प्रवेश किया।
आज का दूसरा मैच अंकुर एवं अरेरा के मध्य खेला गया जिसमें अरेरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रनों का लक्ष्य रखा। टीम के लिए आदित्य ने 52, समद ने 36 रन बनाये। अंकुर अकादमी के गेंदबाज अनुपम टोप्पो ने 3 व समय ने 2 विकेटl लिए । जवाबी पारी खेलते हुए अंकुर ने अक्षय के 53 रन व अनुपम के 51 एवं प्रणय के 43 रनों के सहारे यह मैच 7 विकेट से जीत कर लीग राउण्ड में प्रवेश किया ।
कल के मैच
1. आईपीसी VS रेल्वे यूथ (बाबे अली)
2. एन सी सी सी VS अंकुर (ए) (आल सेंट मैदान)