भोपाल। सेंट माइकल क्रिकेट अकादमी ने सेमीफाइनल में आईपीसी को 9 विकेट से हराकर लिटिल मास्टर कप अंडर-14 क्रिकेट स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया। अॉल सेंट्स मैदान पर रविवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए आईपीसी मात्र 81 रन बना पाई। उसकी ओर से आशीष मरकाम (37) और अफजल (30) ही कुछ देर सेंट माइकल के गेंदबाजों का सामना कर पाए। शेष बल्लेबाज कासिम और श्रेयांश की सटीक गेंदबाजी का निशाना बनते चलते गए। कासिम और श्रेयांश ने 3-3 विकेट झटके। जवाब सेेंट माइकल अकादमी ने एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इसमें अभिजीत 48 और आयुष ने 22 रनों की पारी खेेली। कासिम मैन ऑफ द मैच रहे। उन्हें आशीष शर्मा, विजय तिवारी और सेंट माइकल के कोच एसएम गुफरान ने पुरस्कृत किया। फाइनल मुकाबला मंगलवार 30 मई को सुबह 7:00 बजे से सेंट माइकल और एनसीसीसी के बीच खेला जाएगा।