भोपाल। (एनएसटी न्यूज़) साद मेमोरियल अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता के एलीट ग्रुप में आज अविनाश और दक्ष की शानदार बल्लेबाजी की मदद से सेंटमाइकल क्रिकेट अकादमी ने पॉलिन क्रिकेट अकादमी को 230 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
ऑल सेंट मैदान पर खेली जा रही प्रतियोगिता में आज सेंट माइकल अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अविनाश के 88 तथा दक्ष के 86 रनों के सहारे 325 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी खेलते हुए पोलिंग क्रिकेट अकादमी की टीम वेद के 5 विकेट तथा जुल्फिकार के शानदार गेंदबाजी दो विकेट के सामने मात्र 95 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह सेंट माइकल क्रिकेट अकादमी ने यह मुकाबला शानदार तरीके से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अविनाश को दिया गया।