भोपाल। सेंटमाइकल ने एनसीसीसी को 9 विकट से हराकर ऑल सेंट मैदान पर खेली जा रही लिटिल मास्टर कप में जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए एनसीसीसी ने मात्र 29 रन बनाए। एनसीसीसी का कोई भी बल्लेबाज दहाई का अंक पार नहीं कर सका। सेंट माइकल की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए कासिम ने 1.4 ओवर में 2 रन देकर 4 विकेट झटके। जवाब में सेंट माइकल की टीम ने एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इसमें सकलैन ने 13 और आयुष ने 10 रनों की पारी खेली। कासिम मैन ऑफ द मैच रहे। उन्हें पूर्व क्रिकेटर रियाजउद्दीन और कोच एसएम गुफरान ने पुरस्कृत किया।