39.8 C
New Delhi
Thursday, April 10, 2025

सेंट माइकल ने जीता आईईएस स्कूल इंटर प्रेस क्रिकेट खिताब

भोपाल। सेंट माइकल क्रिकेट अकादमी ने क्लब ग्रुप के फाइनल में अंकुर अकादमी को एक विकेट से हराकर 21वें आईईएस पब्लिक स्कूल इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2017 का खिताब जीत लिया। ओल्ड कैंपियन पर खिताबी मुकाबले में अंकुर अकादमी ने 6 विकेट 169 रन बनाए। इसमें वरुणेश 42, मोहनीश मिश्रा 28, कनिष्क दुबे 24 और प्रांजल पुरी ने 22 रनों की पारी खेली। दानिश रेन ने तीन विकेट झटके। जबकि सोहेल अहमद, अरबाज और उस्मान अली ने एक-एक सफलता हासिल की है। जवाब में सेंट माइकल की शुरुआत अच्छी नहीं रही। एक समय सेंट माइकल टीम के 80 रनों पर 6 विकेट गिर गए थे तब लग रहा था मैच अंकुर अकादमी के पक्ष में चला गया। परंतु जुबेर रजा की 39 रनों की पारी ने मैच सेंट माइकल की ओर मोड़ दिया। इसके बाद उसमान (19 रन) और सोनू बाथम (17) ने अंतिम दो ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सेंट माइकल को खिताब दिला दिलया। तनमय पटवर्धन ने तीन विकेट लिए। प्रांजल पुरी और आलेख मेहता को 2-2 विकेट मिले। उस्मान अली डिजीआना मैन आफ द फाइनल रहे। वरुणेश सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, दानिश रैन गेंदबाज चुने गए। उन्हें नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ टीएस सिंहदेव, आईईएस ग्रुप के चेयरमैन बीएस यादव, एसपीजी के चेयरमैन अरुणेश्वर सिंह देव और टूर्नामेंट संरक्षक मृगेंद्र सिंह ने पुरस्कृत किया। कल प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह सांसद आलोक संजर, डिजीआना ग्रुप के डायरेक्टर तेजिंदर सिंह और रिलायंस के वाइस प्रेसिडेंट फरहान अंसारी करेंगे।
आज का मैच
फाइनल
राजएक्सप्रेस बनाम हरिभूमि 10.00 बजे से

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles