भोपाल। सेंट माइकल ने एनसीसीसी को तीन विकेट से हराकर 22वें आईईएस पब्लिक स्कूल इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट के क्लब वर्ग का खिताब जीत लिया। ओपन वर्ग का फाइनल सोमवार को भोपाल क्रासफिट और भोपाल सीनियर्स के बीच सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा। ओल्ड कैंपियन मैदान पर रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में एनसीसीसी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 115 रन बनाए। इसमें अभिराज खरे ने 21, वैभव और अभिषेक चंदेल ने 16-16 रनों का योगदान दिया। सेंट माइकल की ओर से साबिर ने दो विकेट लिए। जबकि सोनू बाथम, सलमान बेग और दानिश रैन के हिस्से एक-एक विकेट आया। जवाब में सेंट माइकल ने जरूरी रन 19 ओवर में सात विकेट पर बना लिए। इसमें मुर्तजा ने 30 रनों की पारी खेली। सलमान बेग ने 17 और समीर कुरैशी ने 15 रनों का योगदान दिया। एनसीसीसी की ओर से गौरव ने दो विकेट लिए। अनुभव अग्रवाल, शुभम और नमन प्रजापति ने एक-एक विकेट लिए। मुर्तजा डीजिआना मैन आफ द फाइनल चुने गए। पुरस्कार वितरण पूर्व विधायक ध्रुवनारायण सिंह और आईईएस ग्रुप के चेयरमैन बीएस यादव ने किया।