भोपाल। क्रॉसफिट और नेटलिंक द्वारा आयोजित ‘प्रथम दिलीप बिल्डकॉन एवं नेटलिंक कप अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट’ में आज गुरूवार को मंडीदीप के नेटलिंक मैदान पर सेंट माइकल और महाकाल के बीच मैच खेला गया है। टास जीकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट माइकल क्रिकेट अकादमी ने निर्धारित 50 ओवर में 215 रन बनाए। प्रथम दिलीप बिल्डकॉन एवं नेटलिंक कप के दूसरे मुकाबले में सेंट माइकल की ओर से नेटलिंक मैदान पर विकास चौहान ने 50 नाबाद, आदित्य अग्रवाल ने 37 रन, अभिजीत शर्मा और विशेष धाकड़ ने 27-27 रनों की परी खेली। महाकाल की ओर से गेंदबाजी करते हुये यमन द्विवेदी ने 4, अविरल विनोद ने दो विकेट लिये। अक्षय, नितिन, तनिष्क यादव को 1-1 सफलता मिली। जबाव में महाकाल की टीम ने 34.5 ओवर में कुल 105 रन बनाये। जिसमें आर्यन गुप्ता ने 36 और तनिष्क यादव ने 30 रन बनाये। जबकि नितिन ठाकुर ने संघर्ष पूर्ण 12 रन बनाये। सेंट माइकल के लिये अमान खान और विशेष धाकड़ ने 3-3 विकेट लिये, श्रेयांश ने 2, मो. कासिम ने 1 सफलता हासिल की। विकास चौहान को आईसेक्ट मैन ऑफ द मैच चुना गया। पुरस्कार वितरण भारतीय थ्रो बॉल टीम के कप्तान और वर्ल्ड नंवर-1 रैंकिंग कमल कुशवाह ने विकास चौहान को आईसेक्ट मैन आफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दिलीप बिल्डकॉन के सीनियर मैनेजर नवनीत शर्मा, अम्पायर शादाब पठान और शदब सिद्दिकी उपस्थित रहें।