भोपाल: सेंटमाइकल क्रिकेट अकादमी की टीम त्रिकोणीय क्रिकेट सीरीज खेलने के लिए 27 मई को उज्जैन जाएगी वहां पर वह वनडे फॉर्मेट में उज्जैन एवं इंदौर से सीरीज के मैच खेलेगी।रेहान को टीम का कप्तान बनाया गया।
सेंट माइकल क्रिकेट अकादमी की ओनर हिबा शकील मोहम्मद एवं सैयद अवान शकील ने बताया कि प्रतिवर्ष टीम को बाहर के दौरे कराए जाते हैं ताकि खिलाड़ियों को आने वाले सत्र के लिए अभ्यास मैच मिल सके।
यह मैच भी उसी के अंतर्गत आयोजित किए गए हैं। सेंट माइकल क्रिकेट अकादमी की टीम पिछले वर्ष इस सीरीज की विजेता थी। सेंट माइकल क्रिकेट अकादमी की कमान रेहान अतीक को सौपी गई है।