भोपाल। साद मेमोरियल अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज सेंट माइकल क्रिकेट अकादमी ने शिवाय क्रिकेट अकादमी को 261 रनों से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया । आज खेले गए इस मुकाबले में सेंट माइकल क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सेंट माइकल की तरफ से हिमांशु सिंह गुर्जर ने 52 ,मानवेंद्र ने 48 और अविनाश ने 70 रनों का योगदान के साथ 295 रनों का लक्ष्य रखा । जवाबी पारी खेलते हुए शिवाय क्रिकेट अकादमी की टीम मोहम्मद मुस्तफा की घातक गेंदबाजी 10 रन देकर 6 विकेट, और जुल्फिकार और शफी के 2 / 2 विकेटों सामने मात्र 34 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह सेंट माइकल क्रिकेट अकादमी ने यह मैच 261 रनों से जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। इस मैच का मैन ऑफ द मैच मोहम्मद मुस्तफा को दिया गया।