भोपाल | सेंट माइकल अंडर-15 क्रिकेट टीम बुधवार को उज्जैन रवाना हुई, जहां वह मेजबान उज्जैन और इंदौर के साथ त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा लेगी। मैच एक, दो और तीन जून को खेले जाएंगे। सेंट माइकल अकादमी के चीफ कोच सैयद शकील मोहम्मद ने बताया कि टीम को एक्सपोजर दिलाने यह सीरीज आयोजित की जा रही है। इससे पहले उज्जैन की टीम भोपाल आकर खेल चुकी है। टीम के साथ कोच समद दाद, एसएम गुफरान और नौशाद खान जा रहे हैं। इसमें अधिकतर वो ही खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक दिन पहले ही लिटिल मास्टर्स कप क्रिकेट टूर्नामेंट जीता है। टीम: अायुष यादव, मो. काशिम, श्रेयांश, शक्लेन शेरखान, ललित, आकाश सेन, लकी सेन, साद खान, शिवम तिवारी, मो. यासीन, विवेक अग्रवाल, देव सिंह, उस्मान अली और बिलाल अली