भोपाल। भारत सरकार की खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत टी.टी. नगर स्टेडियम स्थित बास्केटबाॅल कोर्ट एक एवं कोर्ट दो पर आज तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बाॅस्केटबाॅल प्रतियोगिता प्रारंभ हुई। प्रतियोगिता में प्रदेश के दस संभागों से अंडर-14 एवं अंडर-17 वर्ग के करीब 500 बालक-बालिका खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में मुकाबले नाॅक आउट पद्धति से खेले जा रहे हैं। पहले दिन आज खेले गए मुकाबलों के अंडर-14 बालक वर्ग में रीवा संभाग ने ग्वालियर को 36-19 से तथा उज्जैन ने जबलपुर को 48-17 से शिकस्त दी। बालिका अंडर-14 के बीच हुए मुकाबलों में ग्वालियर ने शहडोल को 31-12 से तथा जबलपुर ने रीवा को 33-01 से पराजित किया। इसी तरह अंडर-17 बालक वर्ग के मुकाबलों में शहडोल ने सागर को 27-16 और ग्वालियर ने नर्मदापुरम संभाग को 22-07 अंको से परास्त किया। अंडर-17 बालिका वर्ग में इंदौर ने शहडोल को 26-02 से तथा नर्मदापुरम ने रीवा संभाग को 25-09 से हराकर टीम को जीत दिलाई। प्रतियोगिता के अंतर्गत शनिवार 7 जनवरी, 17 को प्रातः 8 बजे से मुकाबले खेले जाएंगे।