भोपाल: इंदौर मैं खेली जा रही राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में आज भोपाल बार रेड टीम ने झाबुआ बार को 64 रन से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
मैच मे टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भोपाल बार रेड टीम ने 163/3 रन बनाये। फरहान अली ने 38 रन, जसवंत वर्मा ने 36, प्रदीप दुबे ने 33 एवं राजेश बर्मन ने 15 रन बनाये। झाबुआ की ओर से स्वप्निल सक्सेना व सुहैल शेरानी ने क्रमश : 1-1 विकेट लिए।
जवाबी पारी खेलते हुए झाबुआ बार की टीम भोपाल की गेंदबाज़ी के सामने नहीं टिक सकी और केवल 99 रन ही बना पाई।शाहिद ख़ान ने 32 रन और सुहैल शेरानी ने 12 रन बनाए।बाक़ी कोई भी बल्लेबाज़ दहाई का आँकड़ा भी नहीं छू सका।भोपाल बार रेड की ओर से जसवंत वर्मा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 12 रन देकर 4 विकेट,राजेश बर्मन ने 2 विकेट जबकि फरहान अली ,कैलास मालवीय व आशीष मुकाती ने क्रमश: 1-1 विकेट लिए। इस प्रकार भोपाल टीम ने मैच को 64 रनों से जीत लिया। मैच मैं दोहरे प्रदर्शन के लिए जसवंत वर्मा को मैंन ऑफ द मैच चुना गया।