भोपाल। संचालक, खेल और युवा कल्याण विभाग, म0प्र0 के मार्गदर्षन में आयोजित राज्य स्तरीय इंटर फीडर सेंटर (16 वर्ष से कम आयु समूह) फुटबॉल प्रतियोगिता टी.टी. नगर स्टेडियम में प्रारम्भ हुई। प्रतियोगिता का शुभारम्भ संयुक्त संचालक बी.एस. यादव, उपसंचालक जोस चाको, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी हरदा जमील अहमद एवं प्रतियोगिता संयोजक जे.पी. सिंह ने खिलाडियों का परिचय कराया गया। प्रतियोगिता प्रभारी, जोस चाको, प्रभारी उपसंचालक द्वारा बताया गया कि राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता अन्तर्गत खेले गये लीग के पहले मुकाबले में बालिका वर्ग में पूल-। से जबलपुर-। टीम ने ग्वालियर-ठ टीम को 3-0 से पराजित किया।
तथा पूल-ठ के बालिका वर्ग में उज्जैन-। टीम ने जबलपुर-ठ को 5-0 से हराया।
इसी वर्ग के पूल- । की भोपाल- । टीम ने उज्जैन- ठ टीम को 5-0 से हराया। भोपाल की ओर से राषि वर्मा ने अपनी हैट्रिक कर 3 गोल दागे जबकि दिव्यांषी राजपूत ने 2 गोल किये।
दिन के अंतिम बालिका वर्ग मैच में पूल- ठ की उज्जैन- । टीम ने भोपाल- ठ टीम को 1-0 गोल के अंतर से पराजित किया। उज्जैन की तरफ से षिवानी ने अपनी टीम के लिये एक मात्र गोल किया।
परिणाम बालक वर्ग-
दिन के अन्य मैच में बालक वर्ग के पूल- । से उज्जैन-। टीम और ग्वालियर- । टीम के बीच मुकाबला गोल रहित बराबरी पर रहा। बालक वर्ग के पूल- ठ से उज्जैन की ठ टीम ने जबलपुर- । टीम को 1-0 गोल के अंतर से पराजित किया। बालक वर्ग में पूल-ठ की भोपाल- । टीम की तरफ से दिपेष कौषल ने-2 और अफ्फान बेग ने-1 गोल कर अपनी टीम को 3-0 से ग्वालियर- ठ टीम को पराजित किया। इसी वर्ग के पूल- । में भोपाल- ठ टीम ने उज्जैन- । टीम को 1-0 से पराजित किया। भोपाल की तरफ से हितेष सुतार ने अपनी टीम के लिये एक मात्र गोल किया।