11.1 C
New Delhi
Monday, February 3, 2025

स्टेट लेवल स्विमिंग : 14 स्वर्ण समेत 97 पदक जीतकर उपविजेता बना भोपाल

भोपाल के तैराकों ने स्टेट स्विमिंग चैंपियनशिप के आखिरी दिन सात गोल्ड और जीते, जिससे वह 14 स्वर्ण, 38 रजत और 45 कांस्य समेत कुल 97 पदकों के साथ ओवरआल उपविजेता रहा। भोपाल के 380 अंक रहे जबकि इंदौर 500 अंकों के साथ चैंपियन बना। उसने 39 स्वर्ण के साथ कुल 94 पदक अपने नाम किए हैं।
होशंगाबाद में आयोजित इस तीन दिनी प्रतियोगिता के आखिरी दिन बुधवार को भोपाल के लिए इशिता परिहार ने डबल गोल्ड जीते। उन्होंने यह पदक 800 और 100 मीटर फ्री स्टाइल में जीते हैं। इसके बाद सानिध्य चौकसे ने 200 मीटर बटर फ्लाई में भोपाल को तीन का तीसरा पदक दिलाया। पखर परमार ने 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में, इशान डोंगरे ने 100 मीटर फ्री स्टाइल, अंकिता रावत ने 50 मीटर बटर और निमिशा भट्टाचार्य ने 50 मीटर बटर फ्लाई में स्वर्णिम सफलता अर्जित की। भोपाल तैराकी संघ के सचिव रामकुमार खिलरानी ने बताया कि हमारे खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हमारे कई रजत पदक स्वर्ण में बदल सकते थे। उन इवेंट में हम बहुत थोड़े मार्जिन से पिछड़े हैं। उम्मीद है कि यह जल्दी ही स्वर्ण में बदल जाएंगे। उन्होंने बताया कि स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles