भोपाल। राधारमण समूह का प्रतिष्ठित एन्युअल स्पोर्ट्स फेस्ट विहान 4 से 6 मार्च तक समूह की रातीबड़ स्थित परिसर में आयोजित किया जाएगा। प्रदेश के सभी महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए खुले इस आयोजन के दौरान विभिन्न स्पोर्ट्स काम्पिटिशन का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में बेडमिंटन, गली क्रिकेट, टेबल टेनिस, कैरम, चेस तथा स्लो बाइक रेस, प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए विद्यार्थी टोल फ्री नंबर 18002700660 अथवा समूह की वेबसाइट www.radharamanbhopal.c om से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इस संबंध में आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने बताया कि वर्ष दर वर्ष नई उचाईयों को छू रहे इस आयोजन में विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है जिसका उन्हें वर्ष भर इंतजार रहता है। समूह द्वारा श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया जाता है।