भोपाल। दिल्ली में आयोजित 39वीं राष्ट्रीय थ्रोबॉल चैंपियनशिप (पुरुष व महिला) में गत वर्ष की विजेता टीम फाइनल मुकाबले में दिल्ली से पहले सेट में 15-13 और दूसरे सेट में 15-12 हारकर दूसरे स्थान पर रहते हुए उपविजेता का खिताब जीता। दिल्ली पहला स्थान पाकर चैंपियन रहा। मध्यप्रदेश ने अपने वर्ग के सभी मैच जीतकर कप्तान कमल कुशवाह, प्रमोद, मिथुन, चन्द्रकांत और पवन तिवारी के शानदार प्रदर्शन के दम पर फाइनल में प्रवेश किया था। जिसमें महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, गुजरात को हराया। पुरस्कार वितरण महाबली सतपाल, ओलिंपियन सुशील कुमार ने किया। इस मौके पर भारतीय थ्रोबॉल संघ के सचिव नरेशमान, मप्र थ्रोबॉल के सचिव अविनाश बुरबुरे और कोच आशीष सक्सेना मौजूद रहे। भोपाल लौटने पर खेल अधिकारी जोश चाको, शंकर मकोरिया, कमलेश मालवीय ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया।