नई दिल्ली: घरेलू लिस्ट ए टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी के लिए कर्नाटक ने अपनी टीम का ऐलान किया। इस ऐलान में सबसे बड़ी बात थी दिग्गज बल्लेबाज मनीष पांडे की गैरमौजूदगी। यह खिलाड़ी सालों से टीम का हिस्सा रहा है लेकिन अब मैनेजमेंट ने उनसे आगे बढ़ने का फैसला ले लिया है। वह मनीष के हाल के फॉर्म से भी निराश हैं।
मनीष पांडे पर दिया बयान
कर्नाटक के सेलेक्शन समिति के अध्यक्ष जी अभिराम ने मनीष पांडे को मौका न देने का कारण बताया। उन्होंने इएसपीएनक्रिकइंफो को बताया कि बोर्ड फॉर्म के दम पर सेलेक्शन कर रहा है। वह किसी को सिर्फ इसलिए मौका नहीं दे सकते क्योंकि वह एक बड़ा नाम है।
आगे बढ़ना चाहता है बोर्ड
मनीष पांडे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में संघर्ष करते हुए नजर आए थे। उन्होंने 5 पारियों में केवल 117 रन बनाए थे। मनीष पांडे ने कहा, ‘एक एसोसिएशन के तौर पर हमें एहसास हुआ है कि हमें बड़े नामों से आगे बढ़ना होगा ताकी युवा चेहरों को मौका मिले। हम सिर्फ नामों के वैभव के हिसाब से नहीं रह सकते।’ मनीष पांडे रणजी ट्रॉफी के पहले हाफ के दौरान कर्नाटक के उप-कप्तान थे। हालांकि अब उन्हें रणजी ट्रॉफी में भी मौका नहीं दिया जाएगा। विजय हजारे ट्रॉफी में मयंक अग्रवाल को कप्तान चुना गया है। वहीं श्रेयस गोपाल टीम के उप-कप्तान होंगे।
कर्नाटक टीम: मयंक अग्रवाल (कप्तान), श्रेयस गोपाल (उप-कप्तान), एस निकिन जोस, केवी अनीश, आर स्मरण, केएल श्रीजीत, अभिनव मनोहर, हार्दिक राज, विशाक विजयकुमार, वासुकी कौशिक, विद्याधर पाटिल, किशन बेदारे, अभिलाष शेट्टी , मनोज भंडागे, प्रवीण दुबे, लवनिथ सिसौदिया