17.1 C
New Delhi
Friday, November 22, 2024

प्रदेश की स्टार बॉडी बिल्डर वंदना ने जीता मालदीव्स में ब्रॉन्ज़ मेडल, कहा मेरा अगला लक्ष्य स्वर्ण पदक रहेगा

भोपाल: भारतीय बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन (आईबीबीएफ) द्वारा मालदीव्स के कैनारेफ रिज़ॉर्ट में 5 नवंबर से लेकर 15 नवंबर, 2024 तक आयोजित 15वें वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग और फिजीक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2024 में मध्य प्रदेश की बॉडी बिल्डर वंदना ठाकुर ने ब्रॉन्ज़ मैडल जीता है। यह मैडल वंदना ने महिला बॉडी बिल्डिंग के अंतर्गत 55 किलोग्राम से अधिक की श्रेणी में जीता है। प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में दुनिया भर से टॉप बॉडी बिल्डर्स ने हिस्सा लिया, जिसमें प्रदेश की मशहूर बॉडी बिल्डर ने इकलौती बिल्डर के रूप में गर्व से भारत का प्रतिनिधित्व किया। वंदना ठाकुर ने बताया कि यह जीत पूरे देश की जीत है, मेरे दोस्तों की जीत है, मेरे कोच की जीत है, मुझे सहयोग देने वाले लोगों की जीत है। मैं सभी का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं। वंदना ने कहा कि कंस पदक जीतकर मुझे बेहद खुशी हो रही है लेकिन मेरा अगला लक्ष्य स्वर्ण पदक रहेगा। मैं स्वर्ण पदक के लिए जी तोड़ मेहनत करूंगी।

अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन ऑफ मालदीव्स (बीबीएएम) द्वारा किया गया, जो वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग और फिजीक स्पोर्ट्स फेडरेशन (डब्ल्यूबीपीएफ) द्वारा समर्थित है। इस प्रतियोगिता में भारत की उत्कृष्ट बॉडीबिल्डर ने अपनी ताकत, बेहतरीन फिटनेस, अनुशासन और कठिन मेहनत का प्रदर्शन किया,और बड़ी ही कुशलता से 55 किलोग्राम से अधिक का वेट उठाया। यह भारतीय बॉडीबिल्डिंग के लिए गर्व का क्षण है, जिससे इसके अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दिलाई है। इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में 30 देश के करीब 250 बॉडीबिल्डरों ने हिस्सा लिया। वंदना ठाकुर ने अपनी जीत के बाद कहा, यह जीत मेरे कोच, मेरे परिवार और मेरे सभी समर्थकों की मेहनत और विश्वास का परिणाम है। इसलिए मैं उन सभी को दिल से धन्यवाद् देती हूँ, जिन्होंने इस यात्रा में मेरा साथ दिया। उन्होंने अपनी जीत और सफलता का पूरा श्रेय अपनी कोच गीतांजलि को दिया।उन्होंने कहा गीतांजलि ने जो आज मेरा सहयोग किया है उसे मैं कभी भूल नहीं सकती हूं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles