30.6 C
New Delhi
Thursday, March 6, 2025

IPL 2025 के लिए सख्त नियम, ड्रेसिंग रूम में फैमिली की नो एंट्री, टीम बस से यात्रा, खिलाडियों ने की ये गलती तो लगेगा जुर्माना

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के लिए सख्त नियम बनाए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम पर हाल ही में लागू किए गए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (SOPs) के कुछ नियम आईपीएल की 10 फ्रेंचाइजियों पर लगाया गया है। खिलाड़ी केवल टीम बस से यात्रा करेंगे। इसके अलावा प्रैक्टिस वाले दिन भी ड्रेसिंग रूम में परिवारों की नो एंट्री होगी।

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में भारत की हार के बाद बीसीसीआई ने कुछ नियम बनाए थे। इसमें किसी खिलाड़ी या सपोर्ट स्टाफ के निजी प्रबंधक के टीम बस में यात्रा करने पर रोक लगा दी गई थी। इसके अलावा दौरे पर खिलाड़ियों के परिवारों की उपस्थिति को सीमित कर दिया गया। आईपीएल जैसे मल्टी टीम टूर्नामेंट में बिल्कुल वही एसओपी लागू नहीं किए जा सकते हैं, लेकिन उनमें से कुछ को दुनिया की प्रमुख टी20 लीग में लागू किया गया है।

अभ्यास के लिए आते समय खिलाड़ियों को टीम बस का उपयोग करना होगा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में आईपीएल की सभी टीमों के टीम मैनेजर्स के साथ साझा किए गए नोट में बीसीसीआई ने कहा गया, “अभ्यास के लिए आते समय खिलाड़ियों को टीम बस का उपयोग करना होगा। टीमें दो ग्रुप में यात्रा कर सकती हैं।” जहां तक ​​खिलाड़ियों के परिवारों का सवाल है तो उन्हें ट्रेनिंग के दिनों में भी ड्रेसिंग रूम में जाने की अनुमति नहीं होगी।

खिलाड़ियों के परिवार के लिए नियम

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, “अभ्यास के दौरान (प्री-टूर्नामेंट और टूर्नामेंट के दौरान), ड्रेसिंग रूम और फील्ड ऑप प्ले में केवल मान्यता प्राप्त कर्मचारियों को ही अनुमति होगी। खिलाड़ी के परिवार के सदस्य और दोस्त अलग वाहन में यात्रा कर सकते हैं और हॉस्पिटैलिटी जोन से टीम का अभ्यास देख सकते हैं। बीसीसीआई के नोट में आगे कहा गया है, ” थ्रो डाउन विशेषज्ञ और नेट गेंदबाज जैसे अतिरिक्त सपोर्ट स्टाफ के लिए सूची बीसीसीआई को मंजूरी के लिए देनी होगी। मंजूरी मिलने के बाद नॉन मैच डे एक्रीडेशन जारी की जाएंगी। जारी की जाएंगी।”

बीसीसीआई के कदमों का स्वागत किया

एक फ्रेंचाइजी के शीर्ष अधिकारी ने बीसीसीआई के कदमों का स्वागत किया। अधिकारी ने पीटीआई को बताया, “हमारी फ्रेंचाइजी में परिवार ही नहीं टीम के मालिकों को भी मैच के अलावा अन्य दिनों में ड्रेसिंग रूम में जाने की अनुमति नहीं थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कुछ खिलाड़ी मैच के बाद टीम बस में नहीं बल्कि अलग से यात्रा करते थे। इस सीजन से इसकी अनुमति नहीं दी जाएगी।”

इन गलतियों पर लगेगा जुर्माना

इसके अतिरिक्त यदि खिलाड़ी मैच वेन्यू पर अपना एक्रीडेशन कार्ड लाना भूल जाते हैं या मैच के बाद प्रेजेंटेशन के समय ढीले और बिना आस्तीन (Sleeveless) के कपड़े पहनकर आते हैं तो उन पर जुर्माना लगाया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने कहा, ” खिलाड़ी और मैच अधिकारी (PMOA) एक्रीडेटेड कर्मचारियों के लिए मैच के दिन अपना एक्रीडेशन लाना अनिवार्य है। पहली बार एक्रीडेशन न लाने पर चेतावनी जारी की जाएगी। दूसरी बार ऐसा करने पर टीम पर आर्थिक जुर्माना लगाया जाएगा। मैच के बाद प्रेजेंटेशन में फ्लॉपी और स्लीवलेस जर्सी की अनुमति नहीं है। ऐसा न करने पर पहली बार चेतावनी दी जाएगी। दूसरी बार ऐसा करने पर आर्थिक जुर्माना लगाया जाएगा।”

एलईडी बोर्ड के सामने बैठने पर रोक

बोर्ड ने बल्लेबाजों को चेतावनी भी दी कि वे बाउंड्री के बाहर लगे विज्ञापन एलईडी बोर्ड को न मारें। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड ने कहा, “हिटिंग नेट उपलब्ध कराने के बावजूद खिलाड़ी एलईडी बोर्ड पर हिट करते रहते हैं। हम टीमों से अनुरोध करते हैं कि वे इसका पालन करें। खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को एलईडी बोर्ड के सामने न बैठे। प्रायोजक टीम फील्ड ऑफ प्ले में जगह चिह्नित करेगी जहां तौलिया और पानी की बोतलें लेकर आने वाले प्लेइंग 11 से बाहर खिलाड़ी बैठ सकते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles