भोपाल। स्टूडेंट ग्रुप ने भोपाल फुटबाॅल लीग में बटालियन बाॅयज पर 4-1 की एकतरफा जीत दर्ज की। दिन के दूसरे मुकाबले में भेल बी ने साई इलेवन को 1-0 से पराजित कर दिया। रेलवे मैदान पर बुधवार को स्टूडेंट क्लब के आकाश ने 23वें मिनट में पहला गोल दागा। उसके बाद सत्येेंद्र ने गोल कर अपनी टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया। फिर बटालियन बॉयज के शुभम ने 55वें मिनट में गोल किया। पलटवार करते हुए नीलेश और विपुल ने एक-एक गोल किए।