भोपाल। सुभाष के दोहरे प्रदर्शन से पत्रिका ने इंडिपेंडेंट मेल को 5 विकेट से हराकर 22वें आईएएस पब्लिक स्कूल इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2018 में दूसरी जीत दर्ज की है। दिन के एक अन्य मैच में स्वदेश ने स्वराज एक्सप्रेस को 6 विकेट से हराया। ओल्ड कैंपियन मैदान पर सोमवार को खेले गए पहले मैच में इंडिपेंडेंट मेल ने पांच विकेट पर 153 रन बनाए। इसमें वामिक खान ने 62, संजय शर्मा ने 40 और राहुल ने 30 रन बनाए। पत्रिका की ओर से सुभाष ने तीन विकेट लिए। जवाब में पत्रिका ने जरूरी रन 15 ओवर में 5 विकेट पर बना लिए। इसमें सुभाष ने अविजित 42 रन बनाए। जबकि राहुल ने 47 रनों का योगदान दिया। वामिक खान को दो विकेट मिले। संजय शर्मा, हरीश और राजेंद्र वर्मा के हिस्से एक-एक विकेट आया। दूसरे मैच में स्वराज की टीम ओवर में 69 रनों पर आउट हो गई। उसकी ओर से विष्णु शर्मा और बृजेश ने 11-11 रन बनाए। स्वदेश की ओर से श्याम सुंदर और शिवांश ने चार-चार विकेट लिए। पीयूष मिश्रा को दो सफलता मिली। स्वदेश ने जरूरी रन 6.4 ओवर में चार विकेट पर बना लिए। इसमें सचिन ने 42 रनों की पारी खेली। स्वदेश के श्यामसुंदर और सुभाष डीजिआना मैन ऑफ द मैच चुने गए। उन्हें रेड रोज ग्रुप के संचालक सुमित पोंडा और जिला खेल अधिकारी जोस चाको ने पुरस्कृत किया।
आज के मैच-राज एक्सप्रेस बनाम एनएसटी सुबह 9:00 बजे से-अरेरा अकादमी बनाम एनसीसीसी दोपहर 12:00 बजे से