भोपाल | सुबोध इंग्ले के कुशल नेतृत्व में भोपाल ने सारणी को 32 रनों से हराकर मप्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा आयोजित 39वीं अंतरक्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता जीत ली। गोविंदपुरा स्थित विभाग के अपने मैदान पर आयोजित इस प्रतियोगिता के फाइनल में भोपाल ने चार विकेट पर 151 रन बनाए। इसमें अनुपम गुप्ता ने नाबाद 76 रनों की पारी खेली। जबिक दिवांशु बेले ने 55 रनों का योगदान दिया। अनुपम ने पांच विकेट भी झटके। वह मैन आफ द मैच और मैन आफ द सीरीज चुने गए। दिवांशु सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुने गए। पुरस्कार वितरण निदेशक तकनीकी आरएस श्रीवास्तव ने किया।