भोपाल। राजधानी के एलजीएस स्कूल ने अपने खिताब का बचाव करते हुए राज्य स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट की विजेता ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है। पिछले साल के चैंपियन एलजीएस ने अंडर-17 बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में इंदौर के एमरल्ड हाइट्स स्कूल को 2-0 से पराजित हराया। इस खिताब के साथ ही यह टीम राष्ट्रीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर गई है। यह टीम राष्ट्रीय टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी।
छिंदवाड़ा में गुरुवार को खेले गए खिताबी मुकाबले का पहला हॉफ गोल रहित रहने के बाद भोपाल के कोच सलमान खान ने अपनी रणनीति बदली और तेजतर्रार फारवर्ड आयुष छेत्री को अग्रिम पंक्ति में खेलने को कहा। आयुष छेत्री ने दूसरे हॉफ के 55वें मिनट में दनदनाता हुआ गोल दागते हुए न केवल अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई, बल्कि कोच के फैसले को सही साबित कर दिया। कुछ देर के खेल के बाद आयुष एक फिर एक्शन में नजर आए और मैच के 65वें मिनट में गेंद को जाली में उलझाकर स्कोर 2-0 पहुंचा दिया। उसके बाद इंदौर के खिलाड़ियों ने गोल दागने के कई प्रयास किए, लेकिन भोपाल के गोलकीपर ने उन्हें विफल कर दिया।