39.8 C
New Delhi
Thursday, April 10, 2025

यूरोपियन क्रिकेट टी10 टूर्नामेंट में एक ऐसा मैच देखने को मिला है, 1 गेंद शेष रहते निकला मैच का ये नतीजा

नई दिल्ली: क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है। इस खेल में कब क्या हो जाए इसकी जानकारी किसी को नहीं होती। जहां आखिरी गेंद तक मैच पलटता हुआ देखा जाता है, तो वहीं एक कैच भी मैच को पलटने का काम करता है। हाल ही में यूरोपियन क्रिकेट टी10 टूर्नामेंट में एक ऐसा ही मैच देखने को मिला है, जिसमें ऑस्ट्रिया की टीम ने एक गेंद बाकी रहते हुए असंभव को संभव कर दिखाया। रोमानिया के खिलाफ 168 रन का पीछा करते हुए ऑस्ट्रिया टीम की हार 8ओवर के बाद लगभग पक्की ही थी। जहां टीम को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 61 रन की दरकार थी, लेकिन इस हाई-प्रेशर मैच में भी ऑस्ट्रिया ने एक गेंद बाकी रहते हुए ये रन बना लिए और मैच 7 विकेट से अपने नाम किया।

दरअसल, पहले बैटिंग करते हुए रोमानिया की टीम ने 167 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में 168 रन का पीछा करते हुए ऑस्ट्रिया की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। आठ ओवर के बाद टीम का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 107 रन रहा। इकबाल 9 गेंद में 22 रन और इमरान 14 रन बनाकर नाबाद रहे। मनमीत 9वें ओवर में गेंदबाजी करने आए और इस ओवर में ऑस्ट्रिया की टीम ने पांच रन बटोरे। इकबाल ने इसके अगले ओवर में छक्का जमाया और फिर चौके और छक्के की बरसात की। 4 गेंद में मनमीत की खूब पिटाई हुई।

प्रेशर में आकर मनमीत ने नो बॉल डाल दी, जिस पर इकबाल ने छक्का जड़ा। फिर अगली गेंद डॉट रही, लेकिन फिर से मनमीत ने नो बॉल फेंकी और इस पर भी उन्होंने सिक्स लगाया। फिर वाइड गेंद डाली और ओवर का अंत चौके के साथ हुआ। इस तरह मनमीत के इस ओवर में कुल 41 रन बने। रोमानिया की खराब गेंदबाजी का ऑस्ट्रिया की टीम ने पूरा फायदा उठाया और इससे उनकी जीत की राह आसान हो गई। रोमानिया ने जिस तरह से ये मैच आखिरी दो ओवर में पलट दिया और 61 रन बनाकर हर किसी को हैरान कर दिया है। यूरोपियन क्रिकेट में हुए इस मैच का वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles