नई दिल्ली: आईपीएल इतिहास के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी का सफर आईपीएल 2025 में शानदार रहा। आईपीएल के इस सीजन के लिए उन्हें राजस्थान ने जब खरीदा था तब वो 13 साल के थे और इस सीजन के दौरान वो 14 साल के हुए। राजस्थान ने जिस भरोसे के साथ उन्हें अपने साथ जोड़ा था उस पर वैभव पूरी तरह से खड़े उतरे और अपनी बल्लेबाजी से सबको खूब प्रभावित किया। वैभव को आईपीएल 2025 के पहले कुछ मैचों में बेंच पर बैठकर इंतजार करना पड़ा, लेकिन जब उन्हें मौका मिला तब उन्होंने अपने बल्ले की धार दिखाई।
इस सीजन के अपने तीसरे ही मैच में उन्होंने ऐसी पारी खेल दी जिसे आईपीएल इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा। वैभव ने दिखा दिया कि इतनी कम उम्र में भी उनमें काबिलियत की कोई कमी नहीं है और उनकी टीम उन पर पूरा विश्वास कर सकती है। वैभव ने अपनी टीम के 14वें लीग मैच में सीएसके के खिलाफ शानदार पारी खेली और 33 गेंदों पर 4 छक्के और 4 चौकों की मदद से 57 रन की मैच जिताऊ पारी खेली और टीम को 6 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। कहते हैं अंत भला तो सब भला और इस सीजन का अंत उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी के साथ किया।
आईपीएल 2025 में वैभव ने राजस्थान के लिए कुल 7 मैच खेले जिसमें उन्होंने 206.55 की स्ट्राइक रेट के साथ 252 रन बनाए। उनका औसत इन मैचों में 36.00 का रहा। इन मैचों में उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया साथ ही उनका बेस्ट स्कोर 101 रन रहा। 7 मैचों में उन्होंने 18 चौके और 24 छक्के लगाए। इस सीजन में उन्होंने अपना शतक गुजरात टायटंस के खिलाफ लगाया था जबकि सीएसके के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली।
IPL 2025 में वैभव की उपलब्धियां
- 14 साल और 23 दिन की उम्र में आईपीएल इतिहास में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने।
- आईपीएल डेब्यू में पहली ही गेंद पर छक्का लगाने वाले खिलाड़ी बने।
- आईपीएल में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने।
- 35 गेंदों पर शतक लगाकर आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले प्लेयर बने।
- गुजरात टायटंस के खिलाफ 17 गेंदों में अर्धशतक लगाया जो आईपीएल 2025 का सबसे तेज अर्धशतक रहा।
- आईपीएल इतिहास में अर्धशतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने।
- 35 गेंदों में शतक बनाया और आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक बनाने वाले खिलाड़ी बने।
IPL 2025 में सबसे ज्यादा बैटिंग स्ट्राइक रेट
- 206.55 – वैभव सूर्यवंशी (252 रन)
- 197.82 – निकोलस पूरन (455 रन)
- 192.26 – अभिषेक शर्मा (373 रन)
- 190.37 – प्रियांश आर्या (356 रन)
- 174.69 – श्रेयस अय्यर (435 रन)