भोपाल। म.प्र. टेनिस संघ के तत्वावधान में फ्यूचर टेनिस एकेडमी व श्रीकृष्ण टेनिस उत्थान द्वारा आयोजित ऑल इंडिया टेलेंट सीरीज टेनिस जूनियर स्पर्धा में मध्यप्रदेश के खिलाडिय़ों का उम्दा प्रदर्शन जारी है। कोलार रोड स्थित फ्यूचर टेनिस एकेडमी के नवश्रंृगारित कोर्ट पर खेली जा रही इस स्पर्धा में के दूसरे दौर के मुकाबलों में बालक वर्ग में जयांश जैन ने छत्तीसगढ़ के रिजक सिंह ओबेराय को 9-0 से, शौर्य जैन ने अरमान जैन को 9-7 से, असिम मोहम्मद ने छग के सोहम राऊत को 9-7 से, प्रत्युष सिंह ने आकाश मिश्रा को 9-0 से, मनवर्धन राखेचा ने ध्रुव सोनी को 9-0 से, छग के एमोन भट्ट ने हिमांक जैन को 9-2, छग के अलमाज ने पीयूष जैन को 9-2 से, छग के मनकिरत ने शिखर सिंह को 9-7 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। वहीं बालिका वर्ग में गुजरात की इप्शिता डोलकिया ने सानिया पटेल को 9-6 से, महाराष्ट्र की याशिका बक्षी ने म.प्र. की अदरिका परिहार को को 9-4 से, म.प्र. की सुहानी यादव ने सृजन गवांडे को 9-3 से तथा अदरिका पटनायक ने तनिषा चौहान को 9-4 से, अनन्या माहेश्वरी ने अविशि शर्मा को 9-2 से, पूर्वी सरर्विया ने छग की ओमश्री प्रसाद को 9-0 से पराजित कर अंतिम आठ में अपना स्थान पक्का किया।