भोपाल। सुमित सिक्का, मुरसलीन अहमद, अंशुल सक्सेना, नासिर खान, रघुनंदन और रोहित ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर यहां खेली जा रही भोपाल चैलेंज ओपन शतरंज प्रतियोगिता में दूसरे दिन बढ़त बना ली है। एकेडमी आफ चेस एजुकेशन के तत्वावधान में अंकुर मैदान पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में प्रज्ज्वल, देवांश, अनिकेत समर्थ, पार्थ, और कृषि जुतसी ने भी अपने-अपने मैच जीते। खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई के लिए सांसद आलोक संजर टूर्नामेंट में पहुंचे और नवोदित खिलाड़ियों को सम्मानित किया।